मनोरंजन
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने त्रिवेणी संगम में आस्था की लगाई डुबकी

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। शनिवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचे। इस कुंभ के माहौल को मिर्जापुर के कालीन भैया ने आध्यात्मिक बताया। उन्होंने इसके साथ ही प्रयागराज के ट्रैफिक को लेकर भी बात की है।
पंकज त्रिपाठी ने कही ये बात
मिर्जापुर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने इसके बाद एएनआई से बात की। त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के बाद उन्होंने कहा, “यहां का माहौल बहुत आध्यात्मिक है। यह शानदार है। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मुझे त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने का अवसर मिला। भगवान ने हमें इस पवित्र स्थान पर जाने का मौका दिया।”