अभिनेता हेमंत पांडेय को मिला उत्तराखंड गौरव सम्मान
राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में इस वर्ष का उत्तराखण्ड गौरव सम्मान भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, लोक गायक प्रीतम भर्तवाण, समाज सुधारक एवं आध्यात्मिक गुरु माता मंगला, अभिनेता हेमंत पांडेय और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. महेश कुड़ियाल को दिया गया।
इसलिए देते हैं उत्तराखंड गौरव सम्मान
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड गौरव सम्मान पुरस्कार 2024 प्रदान किए। उत्तराखंड गौरव सम्मान उत्तराखंड के दो सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक है। यह सम्मान किसी व्यक्ति को मानवीय प्रयास के किसी भी क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है। उत्तराखंड गौरव सम्मान की शुरुआत वर्ष 2021 के स्थापना दिवस से हुई थी। प्रदेश की पांच विभूतियों को यह पुरस्कार दिया जाता है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति इन नामों का चयन करती है।
प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये भी दिए
उत्तराखंड गौरव अवॉर्ड के तहत विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हेमंत पांडेय ने इस अवॉर्ड का श्रेय अपने माता पिता को दिया। उन्होंने कहा, इजा और बाबू के दिए संस्कारों के कारण जो उपलब्धि हासिल हुई है वो उन्हीं को समर्पित है। हेमंत पांडेय उसी शाम को रूद्रपुर के बेहद प्रतिष्ठित स्कूल अमेनिटी पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि थे।