
बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की दिशा निर्देश पर यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में नियमित रूप से जिले में सरल सुगम सुव्यस्थित एवं सुरक्षित आवागमन और सुचारू प्रबंधन हेतु नियमित रूप से लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही जहां-जहां आवश्यकता अनुसार सुधारात्मक एवं समाधान कारक प्रयास किये जाने की जरूरत है वहाँ लगातार किया जा रहे हैं वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन कर यातायात व्यवधान करने वाले उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों पर कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है।
शहर के अत्यंत व्यस्ततम मार्ग में वाहन चालकों द्वारा अपने दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ी कर शहर के अत्यंत व्यस्थतम सड़कों पर भी यातायात नियमों को उल्लंघन करते हुए पार्किंग की जाती है इसको ध्यान में रखते हुए लगातार अभियान चलाकर पूरे शहर में कार्यवाही सुनिश्चित की गई है ताकि आम नागरिक गणों को अपने दैनंदिनी मार्केट के कार्यों हेतु शहर के मध्य क्षेत्र में आने पर किसी तरह का यातायात प्रावधान की स्थिति का सामना न करना पड़े।
इस हेतु यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा लगातार ऐसे वाहन जो यातायात नियमों को उल्लंघन करते हुए शहर के प्रमुख मार्गो को बाधित करने का प्रयास करते हैं उनके वाहन के चक्का में व्हील लॉक में भी लगाई जा रही है तथा कार लिफ्टर एवं बाइक लिफ्टर के माध्यम से उक्त वाहनों को यातायात मुख्यालय लाकर नियमानुसार कार्यवाही भी की जा रही है यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा लोगों को लगातार समझाइस दिए जाने के बावजूद भी शहर के अत्यधिक के यातायात दबाव वाले स्थान पर अवैध रूप से पार्किंग करना न सिर्फ यातायात व्यवधान की स्थिति निर्मित करती है अपितु सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी बनती है। जिससे लोगों के लिए अत्यंत जोखिम, खतरनाक और घातक स्थिति बनती है।
इसी कड़ी में आज देवकीनंदन चौक से शनिचरी और अन्य शहर के कई क्षेत्रों में लगातार पैदल पेट्रोलियम कर नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर सघन कार्यवाही की गई। कार्यवाही में रामगोपाल करियारे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, डीएसपी शिव चरण सिंह परिहार, टैंगो सईद अख्तर सर, टेंगों नवीन देवांगन, ASI धनेश साहू, ASI अभय खलखो एवं स्टाफ प्र. आर. राजेंद्र मिश्रा, आर. डी साहू आर. राकेश सिंह, संदीप अनंत, शेखर सिंह एवं स्टाफ शामिल थे।
यातायात पुलिस बिलासपुर की आम नागरिकों से अपील है कि सड़कों पर चलते हुए सदैव यातायात नियमों का पालन करें एवं यातायात संकेतो का सदैव पालन करते हुए ही वाहन का चालन करें तथा यातायात के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा तत्कालीन रूप से आवागमन के सुचारू संचालन हेतु बताई जा रही निर्देशों का समुचित पालन करें ताकि कहीं पर भी अत्यंत व्यवस्थतम यातायात दबाव वाले स्थान पर आवागमन बाधित न हो और सभी को सरल सुगम सुव्यस्थित और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित की जा सके।