बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक के लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस ग्रामीण अर्चना झा, डीएसपी मुख्यालय बिलासपुर के मार्गदर्शन में अवैध शराब,एवं नशे के खिलाफ कार्यवाही हेतु थाना से टीम तैयार कर आज दिनांक 18.08.24 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम खपरी में आरोपी शिवा नंदन पटेल के कब्जे से 6.3 लीटर महुआ शराब कीमती 1300 जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है इस कार्यवाही में SI OP कुर्रे,asi राकेश टांडे,रोशन खटकर, महिला आर नीता यादव का विशेष योगदान रहा.
आरोपी
शिवा नंदन पिता सुकु राम पटेल उम्र 40 साल निवासी खपरी थाना पचपेड़ी