अपराधछत्तीसगढ़राज्य

अवैध शराब पर कार्यवाही, धरे गए आरोपी

अवैध शराब पर कार्यवाही, धरे गए आरोपी

बेमेतरा। बीते दिनों आबकारी विभाग वृत्त नवागढ़ ने 18.3 बल्कलीटर (कुल 102 नग पाव) 102 नग विदेशी मदिरा शराब। विदेशी मदिरा जब्त लो है। कायम प्रकरण (34.2 ,59.क.,का एक प्रकरण जप्त मदिरा- कुल 18.3 बल्क लीटर है। .आरोपी नरोत्तम साहू पिता – राम भरोसे साहू से 18.3 बल्कलीटर (कुल 102नग पाव) 102 नग विदेशी जप्त मदिरा मदिरा शराब जप्त की। इनके विरुद्ध गैर जमानती प्रकरण धारा-34.(2) ,59.क ,आब. अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है। ज़िला आबकारी अधिकारी नितिन खण्डूजा ने अपील की कि अवैध मदिरा संगहण एवं बेचने संबध मे शिकायत के लिए कार्यालय‌ आबकारी उपनिरीक्षक बेमेतरा के दूरभाष नं. 9821092076 पर संपर्क करके शिकायत दर्ज करा सकते है।
कलेक्टर बेमेतरा रणबीर शर्मा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सी आर साहू के मार्गदर्शन में 5 अप्रैल को आबकारी विभाग जिला बेमेतरा द्वारा रवेली मालदा मार्ग ,थाना नांदघाट, जिला बेमेतरा ,में आरोपी नरोत्तम साहू को संदिग्धता के आधार पर अस्थाई रूप से लगाए गए नाके पर उसकी तथा उसके दोपहिया वाहन की तलाशी ली गई। मौके पर आरोपी के कब्जे वाली कमशः102नग पाव विदेशी मदिरा गोल्डन गोवा , कुल मात्रा 18.3 बल्क लीटर विदेशी मदिरा गोल्डन गोवा शराब जब्त मूल्य 13260 रूपया तथा जब्त वाहन दोपहिया मूल्य 18000 रूपया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59.क के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button