अपराधछत्तीसगढ़राज्य

चोरी के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

चोरी के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

बिलासपुर। प्रार्थी अख्तर हुसैन पिता मरहूम हुसैन उम्र 42 वर्ष निवासी शिवम मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 अप्रैल से 12 मई के मध्य शिवम मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सेक्टर सी-4 औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी से 11 नग एलडी अपोलो टायर कीमती जुमला 330000 रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है जिस पर अपराध पंजीबध्द कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह को हालात से अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री उमेश प्रसाद गुप्ता से दिशा निर्देश पर सिविल टीम गठित कर पूर्व चोरी के प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपियों व संदेहियो से पूछताछ किया जा रहा था इसी क्रम मे मुखबीर से सूचना मिला कि अनिल कुमार सोनवानी नाम का व्यक्ति टायर बेचने के लिये ग्राहक ढूॅढ रहा है सूचना पर सिविल टीम द्वारा तस्दीक कर ट्रांसपोर्ट नगर के पास अनिल कुमार सोनवानी को पकडकर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर शिवम मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के गार्ड अनिरूध्द कुमार साहू व उनके साथी नीतिश कुमार साहू, बबलू रात्रे से टायर खरीदना बताया। आरोपी के निशादेही पर अनिरूध्द कुमार साहू, नीतिश कुमार साहू व बबलू रात्रे को पकडकर थाना लाया गया जिन्होने टायर चोरी करना स्वीकार किये। प्रकरण के आरोपियों से चोरी मे प्रयुक्त वाहन अशोक लिलैण्ड कंपनी का पिकप क्रमांक सीजी10एपी 6103 तथा चोरी हुये 11 नग टायर जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।

नाम आरोपीगण – 1. अनिरूध्द कुमार साहू पिता विशाल राम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी गोदैय थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)
2. नीतिश कुमार साहू पिता पल्टूराम साहू उम्र 26 वर्ष निवासी पचपेडी थाना पचपेडी जिला बिलासपुर(छ.ग.)
3. बबलू रात्रे पिता खेदाराम रात्रे उम्र 32 वर्ष निवासी केवतरा स्कूल पारा पचपेडी जिला बिलासपुर(छ.ग.)
4. अनिल कुमार सोनवानी पिता कन्हैया लाल सोनवानी उम्र 33 वर्ष निवासी नरियरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button