
बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध शराब ब्रिकी,शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया थाए आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन उमेश प्रसाद गुप्ता के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विश्वस्त मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे 11.09.2024 को मुखबीर सूचना गजरा चौक हरदी चुचुहियापारा तिराहा फदहाखार के पास एक व्यक्ति मे अवैध रुप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर मौके पर पहुच कर आरोपी चांद खान पिता मजिद खान उम्र 19 साल निवासी चुचुहियापारा ब्रीज के नीचे नयापारा थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर छ0ग0 द्वारा प्लास्अिक डिब्बा मे भरा हुआ अवैध कच्ची महुआ शराब 26 लीटर कीमती 5200 रू. जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
नाम आरोपी – चांद खान पिता मजिद खान उम्र 19 साल निवासी चुचुहियापारा ब्रीज के नीचे नयापारा थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर छ0ग0