छत्तीसगढ़राज्य

ACB ने नौकरी लगाने के नाम पर रिश्वत लेने वाले मंडल निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा

सक्ती। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। आज सक्ती जिले में एसीबी की टीम ने नौकरी लगाने के नाम पर रिश्वत लेते हुए मंडल निरीक्षक संदीप खांडेकर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह जिले में बीते दो महीनों में दूसरी बड़ी ट्रैप कार्रवाई है। ग्राम कुटराबोड़ के राजेंद्र जांगड़े ने एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा रवींद्र जांगड़े, अनुसूचित जाति बालक आश्रम में चौकीदार और रसोइया के रूप में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी था। आश्रम में हुए तोड़फोड़ के कारण उसे नौकरी से हटा दिया गया था। जब वह आदिवासी विकास विभाग, जैजैपुर के मंडल निरीक्षक संदीप खांडेकर से मिला, तो उन्होंने उसे वापस नौकरी पर रखने के बदले 1.5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की।

शिकायत की जांच के दौरान आरोपी पहले ही 50,000 रुपये ले चुका था और अगली किश्त के रूप में 50,000 रुपये और लेने के लिए सहमत हुआ था। एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से प्रार्थी को रिश्वत की रकम देकर आरोपी के पास भेजा। जैसे ही आरोपी ने रकम अपनी मारुति कार में रखवाई, एसीबी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और रिश्वती रकम बरामद कर ली। इससे पहले भी जैजैपुर में राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण जांगड़े को रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने पकड़ा था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से आम जनता ने राहत महसूस की है। एसीबी सूत्रों के अनुसार, भ्रष्टाचार के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button