Hindi newsPoliticsRaipurछत्तीसगढ़राज्य
पाली-तानाखार विधानसभा के अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं को आज कराया जाएगा मतदान…
कोरबा: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अंतर्गत 28 अप्रैल को विधानसभा क्रमांक 22 कटघोरा एवं 23 पाली-तानाखार में होम वोटिंग कराया गया था। जिसमें विधानसभा क्रमांक 23 पाली-तानाखार क्षेत्र में रूट क्रमांक 01 के दो मतदाता अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित मतदाताओं का द्वितीय चरण का होम वोटिंग 02 मई को कराया जाएगा। मतदान दल चिन्हांकित मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराएंगे। मतदाता का परिचय पत्र एपिक कार्ड या अन्य वैकल्पिक दस्तावेज के द्वारा पहचान सुनिश्चित कर मतदाता को मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाएगी। मतदाता अपने पसंद के अभ्यर्थी के सामने निशान लगाकर मतदान करेगा।