छत्तीसगढ़राज्य

20 किलो गांजा के साथ एक युवक धरा गया

बिलासपुर। मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम पधी सीपत का रहने वाला नीरज वर्मा उर्फ मोनू वर्मा नामक व्यक्ति पे कलर की वेगन आर कार वाहन कमाक सीजी 10 बी क्यू 9133 में बरगढ़ उडीसा से अवैध रूप से ताजा ब्रिकी करने के हेतु जयरामनगर रलिया के रास्ते से गनियारी थाना कोटा लेकर जाने वाला है कि सूचना पर टीम गठित कर तत्काल हमराह स्टाफ एव स्वतंत्र गवाह के रवाना होकर ग्राम जयरामनगर एरमसाही रलिया तिराहा मोड़ के पास पहुंचकर घेराबंदी किया गया दौरान घेराबटी के जयरामनगर रेल्वे फाटक की ओर से ग्रे कलर का वेगन आर के सोजी 10 वी क्यू 9133 आने दिखा जो पुलिस वालो को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसको घेराबंदी कर उक्त वाहन को रूकवा कर चालक को पूछताछ करने पर अपना नाम नीरज वर्मा उर्फ मोनू वर्मा पिता दिनश वर्मा उम्र 20 साल निवासी पधी वर्मा मुहल्ला थाना सीपत जिला बिलासपुर छग रहने वाला बताया आरोपी नीरज वर्मा के कब्जे से एक सफेद बोरी के अदर रखें पॉलिथीन में मादक पदार्थ गाजा 20 किलो 100 ग्राम को पेश करने करने अपराध धारा सबूत का होना पाये जाने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से एक सफेद बोरी के अंदर रखे पॉलिथीन में प्रतिबंधित मादक पदार्थ गाजा कुल 20 किलो 100 ग्राम किमती 201000 रू एवं एक नग रीयल मी कपनी का मोबाईल किमती 10000 रू एक वेगन आर कार क्रमांक सीजी 10 ची क्यू 9133 किमती 500000 रू जुमला किमती 711000 रू जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त प्रकरण में आरोपी नीरज वर्मा, विनोद वर्मा उर्फ, विनोद कुमार औधोलिया, अदीप कुमार वर्मा उर्फ टेंगना को पूर्व में गिरफतार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के आरोपी विनोद वर्मा के मेमोरण्डम कथन के आधार पर प्रकरण में फरार आरोपी अखूजा नहानंद पिता राजाराम महानंद उम्र 42 साल साकिन कबटटालाई थाना सोनपुर जिला सुभर्नापुर (उड़ीसा) को सीडीआर एवं कैफ के आधार पर उसके सकुनत पर दाबिश देकर हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ किया गया जो आरोपी का कृत्य अपराध में संलिप्तता पाये जाने से आरोपी को आज दिनाक 2308 2025 को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

गिर० आरोपी का नाम:- अखुजा उर्फ अकुजा महानद पिता राजाराम महानद उम्र 42 सालू निवासी कबटटालाई थाना सोनपुर जिला सुभर्नापुर (उड़ीसा)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button