
रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र स्थित सोनडोंगरी तालाब में शुक्रवार को नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और आक्रोशित लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी का आरोप लगाते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया।
क्या हुआ था:
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक तालाब में नहाने गया था, तभी अचानक वह पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेस्क्यू ऑपरेशन देर से शुरू किया गया। पुलिस व बचाव दल द्वारा करीब दो घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद युवक का शव तालाब से बरामद किया गया।