नई दिल्ली

काशी विश्वनाथ मंदिर के पास मकान ढहने से एक महिला की मौत

काशी विश्वनाथ मंदिर के पास मकान ढहने से एक महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार तड़के 70 साल पुराने दो मकान ढह गए। इसमें एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा काशी विश्वनाथ मंदिर के पास हुआ है, जहां 100 साल पुराना मकान ढह गया।

हादसे की सूचना पर तुरंत रेस्‍क्‍यू टीमें पहुंची और राहत और बचाव कार्य किया गया। मलबे में दबे 9 लोगों को निकालकर उन्‍हें उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल लाया गया। इनमें से एक महिला की मौत हो गई।

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री- ‘बांग्लादेश के हालात पर सरकार की नजर, शेख हसीना ने कुछ समय के लिए भारत में शरण मांगी’राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री- ‘बांग्लादेश के हालात पर सरकार की नजर, शेख हसीना ने कुछ समय के लिए भारत में शरण मांगी’

एक कॉन्स्टेबल भी हुई घायल
इस हादसे में एक महिला कॉन्‍स्‍टेबल भी घायल हो गई। जिन्हें भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल 6 लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम घटना की जांच में जुटी है।

पीएम मोदी ने की कमिश्‍नर से बात
इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमिश्नर कौशल राज शर्मा को फोन किया और बचाव कार्य से जुड़ी जानकारी लेकर हर संभव मदद और इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने प्रधानमंत्री को रेस्‍क्‍यू अभियान से जुड़ी जानकारियां दी।

साफ कर रहे मलबा
वाराणसी के संभागायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि यहां दो मकान गिरे थे। रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग खत्म हो चुका है केवल मलबे को साफ करने का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button