बलौदाबाजार । बलौदाबाजार जिले में शनिवार रात सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई। तेज रफ़्तार ट्र्क ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे। घटना सुहेला थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली के तारासिंह गांव के रहने वाले तीन युवक मनोज पटेल 23, पूरन पटेल 21 और सुमन पटेल 24 वर्ष गातापार मेला घुमने के लिए गये थे। शनिवार रात 8 बजे तीनों मेले से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सेमरहाडीह के भारूवाडीह चौक के पास तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों युवक बाइक से उछलकर जमीन पर गिर गये।
दर्दनाक हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ वहां आये दिन एक्सीडेंट होते रहते है। लोगों ने बलौदाबाजार सुहेला मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने और पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है। लोगों ने हादसे को लेकर गहरी नाराजगी भी जताई है।