छत्तीसगढ़राज्य

किचन में अचानक लगी आग, पूरा सामान जलकर ख़ाक

मामला गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर के ग्राम पंचायत सरनाबाहाल के आश्रित ग्राम पलसा पारा का है जहां अचानक लगी आग से एक परिवार की रोजमर्रा की जरूरत की अधिकांश सामग्री जलकर नष्ट हो गई। रविवार दिन के दोपहर को ग्राम निवासी लिआ खोऊ ध्रुव के घर की रसोई में अचानक आग भड़क उठी। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, परंतु घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रसोई से अचानक उठी आग की लपटें देखते ही देखते तेज हो गईं। आग की भयावहता इतनी थी कि रसोई में रखे बर्तन, अनाज, तेल, मसाले, कपड़े सहित अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। वहीं, रसोई के ठीक सामने घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। घटना के समय घर के सदस्य पास ही मौजूद थे। धुआं और आग की तेज लपटें देखकर परिवार ने तत्काल शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की तत्परता और समझदारी से आग को दूसरे कमरों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की मानवीय क्षति नहीं हुई। आग किस कारण लगी फ़िलहाल इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button