
बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दर्री पारा के पास तेज रफ्तार रॉयल बस खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में बस में सवार 16 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 11 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बस बिहार से रायपुर की ओर जा रही थी। सुबह के समय कम दृश्यता और तेज रफ्तार को दुर्घटना की मुख्य वजह माना जा रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


