मनोरंजन

एक फोटो ने रातों-रात बनाया नेशनल क्रश, AI के सामने पॉपुलरिटी ही बनी मुसीबत

फिल्म और टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री गिरिजा ओक गोडबोले, जो करीब दो दशकों से मनोरंजन जगत का हिस्सा हैं, हाल ही में सोशल मीडिया पर अचानक लाइमलाइट में आ गईं। कुछ दिनों पहले उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिनकी वजह से उन्हें रातों-रात ‘नेशनल क्रश’ तक कहा जाने लगा। लेकिन अब यही अचानक मिली पॉपुलरिटी उनके लिए परेशानी का कारण बन गई है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर गिरिजा की कई एआई-मॉर्फ्ड और भद्दी तरीके से एडिट की गई तस्वीरें तेजी से फैल रही हैं, जिन पर उन्होंने कड़ी नाराज़गी जताई है। इस सिलसिले में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर अपनी चिंता सार्वजनिक की है।

गिरिजा ने कहा कि उन्हें अचानक मिला प्यार और प्रशंसा ‘पागलपन और शानदार’ दोनों तरह का अनुभव था, जिसके लिए वह आभारी हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी नकली, कामुक और वस्तुकरण करने वाली एआई तस्वीरें उन्हें गहराई से परेशान कर रही हैं।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया के ट्रेंड और वायरल होने की प्रक्रिया उन्हें भली-भांति पता है, और यही वजह है कि ऐसी मॉर्फ्ड तस्वीरें तब तक फैलती रहती हैं, जब तक लोग क्लिक, लाइक और व्यूज़ देते रहते हैं। उन्होंने इसे एक “खेल” बताया, जिसे हर कोई जानता है, लेकिन इससे होने वाले नुकसान और परेशानी को भी समझने की जरूरत बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button