
बिलासपुर। प्रार्थिया वैशाली सिरामे, निवासी मधुसूदन हाईट्स, तोरवा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनके पड़ोस में रहने वाला सचिन मानिकपुरी, जो कोल माइंस, कोरबा में कार्यरत है, द्वारा कोल माइंस में हाईवा वाहन लगाकर अधिक लाभ अर्जित करने का झांसा देकर पार्टनरशिप में हाईवा खरीदने के नाम पर 17 लाख रुपये प्राप्त कर धोखाधड़ी की गई।
प्राप्त शिकायत की जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार आईपीएस को सौंपी गई। जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी द्वारा फर्जी वाहन विक्रय पत्र तैयार कर प्रार्थिया से 17 लाख रुपये की ठगी की गई। सीएसपी के त्वरित निर्देश पर थाना तोरवा में संबंधित धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के फरार होने से पूर्व त्वरित विवेचना करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :-
01. सचिन कुमार मानिकपुरी


