
ओडिशा के राउरकेला में शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। रघुनाथपाली इलाके के जलदा ए ब्लॉक के पास एक 9-सीटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त विमान में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें चार यात्री और दो क्रू मेंबर शामिल थे। सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, वन एयर का यह विमान राउरकेला से भुवनेश्वर के लिए उड़ान भर रहा था। टेकऑफ के करीब 10 किलोमीटर बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान की एक खेत में इमरजेंसी क्रैश लैंडिंग कराई। इससे एक बड़ी जानलेवा दुर्घटना टल गई।


