रास्ता भटक कर 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पहुँची जोगीपुर, डायल 112 टीम की सूझबूझ से सुरक्षित पहुँची घर
रास्ता भटक कर 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पहुँची जोगीपुर, डायल 112 टीम की सूझबूझ से सुरक्षित पहुँची घर
बिलासपुर। 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला घर का रास्ता भटक कर जोगीपुर थाना कोटा क्षेत्र में इधर उधर घूमने की सूचना रतनपुर- 112 टीम को प्राप्त हुई, इवेंट को गंभीरता से लेते हुए टीम तत्काल घटनास्थल पहुंच कर बुजुर्ग महिला से पूछताछ किया जिसने बताया कि वह 10 दिन पूर्व खानापारा रतनपुर से अपनी बेटी के घर लोरमी गई थी जो वापस आते समय घर का रास्ता भटक कर ग्राम जोगीपुर थाना कोटा क्षेत्र में पहुंच गई थी एवं 10 दिनों से परेशान इधर उधर भटक रही थी परंतु महिला अपना नाम पता बताने में असमर्थ थी जिसे 112 वाहन में बैठा कर एवं आसपास के लोगों से पता तलाश किया गया साथ ही थाना रतनपुर एवं कोटा क्षेत्र के कई ह्वाट्सऐप ग्रुपों में एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए महिला के मिलने की सूचना डाली गई, जिससे दो घंटे के भीतर ही महिला के परिजनों एवं निवास का पता ढूँढ निकाला गया। उक्त महिला की पहचान मंगलीन बाई कोल पति मंगल कोल निवासी थानापारा थाना रतनपुर के रूप में की गई जिसे तत्काल 112 के वाहन में बिठा कर उसके निवास में उसके पुत्र ज्ञानदेव कोल को सकुशल सुपुर्द किया गया।
महिला के पुत्र द्वारा बताया गया कि पिछले 10-12 दिनों से उनकी माता कहीं गुम हो गई थी जिससे वो लोग बहुत परेशान थे । अपनी माता को सकुशल पा कर उनके पुत्र एवं परिजनों द्वारा बिलासपुर पुलिस व रतनपुर 112 के आरक्षक 1328 बसंत दास मानिकपुरी एवं चालक नरोत्तम मरकाम का धन्यवाद किया ।