
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के उत्तरी हिस्से यानी सरगुजा संभाग में ठंड की वापसी होने वाली है, जबकि राजधानी रायपुर समेत मैदानी इलाकों में तापमान स्थिर बना रहेगा.
सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड की चेतावनी
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में अगले 3 दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे उत्तर छत्तीसगढ़ में ठिठुरन बढ़ने की संभावना है. दूसरी ओर, रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग में अगले 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं. यहां मौसम फिलहाल स्थिर बना रहेगा.


