
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराकर शानदार वापसी की। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 215 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में टीम इंडिया 18.4 ओवर में 165 रन पर ही सिमट गई।
शिवम दुबे की तूफानी पारी, लेकिन नहीं मिल सकी जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 9 रन के स्कोर तक अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा खाता खोले बिना मैट हेनरी की पहली ही गेंद पर आउट हुए, जबकि सूर्यकुमार यादव को जैकब डफी ने कैच एंड बोल्ड किया। इसके बाद संजू सैमसन ने 24 रन बनाए, लेकिन उनकी खराब फॉर्म जारी रही। हार्दिक पांड्या भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। रिंकू सिंह ने संघर्ष करते हुए 39 रन बनाए, लेकिन वह पारी को बड़ा स्कोर नहीं दे सके।


