Sports
Desk ReporterJanuary 28, 2026
शानदार फॉर्म में सूर्यकुमार यादव, ICC T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 5 पायदान की छलांग

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईसीसी पुरुष टी20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। सूर्यकुमार पांच पायदान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारत ने इस सीरीज में अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जिसमें सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा है। उन्होंने इन मैचों में क्रमशः 32 रन, नाबाद 82 रन और नाबाद 57 रन की शानदार पारियां खेलीं।
एक समय टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर काबिज रह चुके सूर्यकुमार यादव का यह प्रदर्शन उनकी शानदार फॉर्म को दर्शाता है, जिसका सीधा फायदा उन्हें रैंकिंग में सुधार के रूप में मिला है।
Related Articles


