
जनवरी का महीना जल्द ही खत्म हो जाएगा और फरवरी के आगमन के साथ ही हम सभी को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है राष्ट्रपति भवन के प्रसिद्ध अमृत उद्यान के खुलने का। यह उद्यान पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था और हर साल फरवरी से मार्च के बीच आम जनता के लिए खोला जाता है।
राष्ट्रपति सचिवालय ने इस साल अमृत उद्यान को आम जनता के लिए खोलने की घोषणा कर दी है। इस साल यह उद्यान 3 फरवरी से 31 मार्च 2026 तक खुला रहेगा। इस दौरान देशभर से आने वाले पर्यटक राष्ट्रपति भवन के इस ऐतिहासिक और मनमोहक उद्यान की सुंदरता को नजदीक से निहार सकेंगे।
अमृत उद्यान की खास बात यह है कि यह सिर्फ एक उद्यान नहीं बल्कि भारत की समृद्ध संस्कृति और इतिहास का प्रतीक भी है। यहाँ के आकर्षक फूलों की सजावट, हरे-भरे बगीचे, और सुंदर फव्वारे पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।


