
बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांटीडीह रपटा चौक में बीती रात शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने ही चाचा पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी अश्वनी उर्फ सन्नी यादव ने आधी रात को घर लौटकर अपने चाचा विष्णु यादव से शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। जब चाचा ने पैसे देने से इनकार किया, तो विवाद बढ़ गया और आरोपी ने सरेराह गाली-गलौज शुरू कर दी।
विवाद इतना बढ़ा कि सन्नी घर के भीतर से लोहे की तलवार निकाल लाया और जान से मारने की धमकी देते हुए अपने चाचा पर हमला करने के लिए दौड़ाया। पीड़ित ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और तुरंत मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई की और घेराबंदी कर आरोपी सन्नी यादव को दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई पुरानी जंग लगी तलवार को अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।


