
राजधानी रायपुर के टैगोर नगर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग तेजी से फैलती नजर आई, जिससे कार्यालय परिसर में धुआं भर गया। सुरक्षा के लिहाज से आसपास मौजूद लोगों को सतर्क किया गया। फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।


