
बिलासपुर। आयुष अग्रवाल नामक व्यक्ति महाराणा प्रताप चौक व्यापार विहार के आसपास में घूम घूम कर मोबाईल फोन के माध्यम से क्रिकेट सटटा खिला रहा है की सूचना पर आरोपी को महाराणा प्रताप चौक के पास रोका गया जो पुलिस को देखकर आगे बढ गया को पीछा कर रोका गया आरोपी के मोबाईल फोन को चेक करने पर क्रिकेट सटटा खिलाते पाये जाने पर आरोपी के विरूध्द 7(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांण्ड में भेजा गया था तथा प्रकरण के एक अन्य आरोपी सैंकी सलूजा घटना दिनॉक से फरार था जो आरोपी के साथ मिलकर ऑनलाईन सटटा खिलाता था जिसे आज दिनॉक 17-01-2026 को नेहरू चौक के पास घेराबंदी कर पकडा गया जिसके विरूध्द 7(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांण्ड में भेजा गया है ।
नाम आरोपी
1- सैंकी सलूजा पिता जोगेन्द्र उम्र 36 साल निवासी दयालबंद मेनरोड थाना कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग.
जप्त मशरूका –
1- एक नग आईफोन-17 प्रो
2- एक नग मोटोरोला मोबाईल
3- नगदी रकम 2000 रूपये


