मनोरंजन
OTT पर नंबर-1 बना ‘फ्रीडम एट मिडनाइट सीजन 2’, सच्ची कहानी ने जीता दर्शकों का दिल

ओटीटी की दुनिया में हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं, लेकिन कुछ ही ऐसी होती हैं जो आते ही इतिहास रच देती हैं। सच्ची घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ का दूसरा सीजन इन दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त चर्चा में है। महज 7 एपिसोड की यह सीरीज इस समय ओटीटी पर नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज है।
इतिहास के पन्नों से निकली एक अनकही कहानी
यह सीरीज भारत की आजादी और विभाजन के उस दौर को दर्शाती है, जिससे हर भारतीय का गहरा भावनात्मक जुड़ाव है। कहानी में दिखाया गया है कि आजादी की लड़ाई के बीच किस तरह पाकिस्तान का निर्माण हुआ और देश को विभाजन के दर्द से गुजरना पड़ा। राजनीतिक उठापटक, नेताओं के फैसले और आम लोगों की पीड़ा को बेहद प्रभावशाली ढंग से पेश किया गया है।


