
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक टैरिफ को लेकर बढ़ी चिंताओं, विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी और ब्लू-चिप शेयरों में बिकवाली के दबाव के कारण बाजार में कमजोरी देखने को मिली। आय सत्र की कमजोर शुरुआत ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 250.48 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,627.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 615.38 अंक या 0.73 प्रतिशत गिरकर 83,262.79 के निचले स्तर तक पहुंच गया था। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 57.95 अंक या 0.22 प्रतिशत टूटकर 26,732.30 अंक पर बंद हुआ।
इसी बीच, रुपये में भी कमजोरी दर्ज की गई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 90.21 (अस्थायी) पर बंद हुआ। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर आगे भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी।


