
रायपुर। आज रायपुर जिला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह और नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 6 के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय के साथ मिलकर राज ट्रेडर्स के पास संतोषी नगर और भाठागांव चौक के पास भिन्न 2 पतंग दुकानो का जोन 6 जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव के मार्गनिर्देशन और जोन 6 जोन स्वास्थ्य अधिकारी अदिव्य हजारी एवं अन्य सम्बंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में औचक निरीक्षण किया गया. औचक निरीक्षण के दौरान सम्बंधित दो पतंग दुकानों से लगभग 8 बण्डल चाइनीज मांझा मिला, जिसे तत्काल स्थल पर जप्त कर लिया गया है और आगे नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मण्डल के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. सम्बंधित दोनों पतंग दुकान संचालकों को भविष्य के लिए चाइनीज माझा मिलने पर नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने की स्पष्ट चेतावनी स्थल पर दी गयी है।


