
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर अंचल के समग्र विकास को लेकर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में बस्तर में स्थायी शांति स्थापित करने और विकास को गति देने को शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस्तर को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और संचार जैसी बुनियादी सेवाओं को सुदृढ़ करने पर विस्तृत मंथन हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार और आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना भी आवश्यक है, ताकि क्षेत्र में विश्वास और स्थिरता मजबूत हो सके।
मुख्यमंत्री ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और समयबद्ध निगरानी पर विशेष जोर देते हुए कहा कि शासन की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए। बैठक में मुख्य सचिव विकास शील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।


