
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनहितैषी मंशा के अनुरूप संचालित केन्द्र सरकार की अभिनव लोककल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मोर जमीन मोर मकान घटक का क्रियान्वयन रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में नगर निगम रायपुर के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव के मार्गदर्शन और रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप के मार्गनिर्देशन में तेज गति से निरन्तर प्रगति पर है.
आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन के महापौर कक्ष में महापौर मीनल चौबे ने नगर निगम जोन 3 जोन अध्यक्ष साधना प्रमोद साहू, एमआईसी सदस्य संतोष सीमा साहू, अमर गिदवानी, पार्षद पुष्पा रोहित साहू, राजेश गुप्ता की उपस्थिति में नगर निगम जोन 3 क्षेत्र के वार्डों के रहवासी 32 हितग्राहियों को केन्द्र सरकार की अभिनव प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मोर जमीन मोर मकान घटक के अंतर्गत मकान निर्माण रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में प्रारम्भ करने भवन अनुज्ञा स्वीकृति पत्र प्रदत्त किये. इस दौरान नगर निगम रायपुर के अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, जोन 3 उप अभियंता नगर निवेश अक्षय भारद्वाज की उपस्थिति महापौर कक्ष में रही. मकान निर्माण कार्य प्रारम्भ करने महापौर मीनल चौबे, जोन 3 अध्यक्ष, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों से भवन अनुज्ञा स्वीकृति पत्र प्राप्त कर सभी हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे.


