
राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रविवार रात चाकूबाजी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आपसी रंजिश के चलते हुए इस हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मृतक युवक की पहचान आदित्य कुर्रे के रूप में हुई है। वहीं, अभय सारथी नामक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक, यह हमला पूरी तरह पूर्व नियोजित प्रतीत हो रहा है।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवक हाथों में चाकू लेकर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वारदात के समय इलाके की स्ट्रीट लाइट बंद थी, जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया।


