पति सैफ के साथ विदेश में एंजॉय कर रही करीना कपूर, नई तस्वीरें शेयर कीं

करीना कपूर विदेश में बर्फ से ढके पहाड़ों पर अपने पति सैफ अली खान और दोनों बेटों के साथ छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में उनके बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान भी दिखाई दिए। करीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अलग-अलग अंदाज में नजर आईं। उन्होंने कई सेल्फी भी शेयर कीं। एक तस्वीर में करीना रेस्टोरेंट में टेबल पर बैठी हैं और मास्क को चेहरे के सामने रखकर पोज दे रही हैं। दूसरी तस्वीर में वे फायरप्लेस के पास आराम कर रही हैं। पोस्ट में तैमूर और जेह की कुछ झलकियां भी दिखाई दे रही हैं। एक तस्वीर में तैमूर खाना खाते दिख रहे हैं। दूसरी में वे स्केटबोर्ड और हेलमेट लेकर किसी इमारत में जाते हुए नजर आ रहे हैं। जेह कुछ तस्वीरों में अपनी मां के पास खड़े हैं।


