
रायपुर। वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में बढ़ते अकेलेपन की समस्या न केवल भावनात्मक रूप से, बल्कि उनके मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए “सियान गुड़ी” (डे-केयर सेंटर) वरिष्ठजन क्रियाकलाप एवं मनोरंजन केंद्र की परिकल्पना की गई है, ताकि उन्हें सुरक्षित, स्नेहपूर्ण एवं सक्रिय वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। इस केंद्र का शुभारंभ मंगलवार को रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज की सबसे बड़ी पूंजी हैं। उनका अनुभव, मार्गदर्शन और आशीर्वाद जीवन की अमूल्य धरोहर है। उन्होंने कहा कि जिन घरों में बुजुर्ग होते हैं, वहाँ अलग से भगवान की पूजा की आवश्यकता नहीं होती बुजुर्गों की सेवा ही सच्ची आराधना है।
उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता वृद्धाश्रमों की नहीं, बल्कि ऐसे डे-केयर सेंटर्स की है, जहाँ दिन के समय बुजुर्गों को योग, मनोरंजन, संवाद एवं अन्य गतिविधियों से जोड़ा जाए और शाम को उन्हें सम्मानपूर्वक उनके घर लौटाया जाए। बुजुर्गों को सहानुभूति नहीं, बल्कि सम्मानजनक सहयोग की आवश्यकता है। उनके कौशल और अनुभव को समाज से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाने चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल में आयोजित 9वीं राष्ट्रीय रिंग फाइट चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राजधानी के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।
इस अवसर पर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, पार्षद दीपक जायसवाल, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, जिला पंचायत सीईओ विश्वरंजन सहित मंडल पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


