छत्तीसगढ़राज्य

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री में लिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस को नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। कुम्हारी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

31 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम रामपुर चोरहा, पानी टंकी के पास अहिवारा रोड पर तीन अज्ञात व्यक्ति अवैध नशीली दवाइयों की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना मिलते ही कुम्हारी पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।पुलिस को देखते ही संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मोहम्मद इकबाल, ब्रिजेश कुमार पासवान और मोहम्मद नजरे आलम बताए।

तलाशी में नशीली दवाइयां जब्त
आरोपियों की विधिवत तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 50 नग अल्प्राजोलम टैबलेट, 240 नग प्रॉक्सीलम स्पास कैप्सूल जब्त किए गए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने नशीली दवाइयों की बिक्री करना स्वीकार किया। इसके बाद थाना कुम्हारी में अपराध क्रमांक 257/25 के तहत धारा 20(बी), 8(सी), 27(ए) एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी
मोहम्मद इकबाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी डीएमसी तालाब, कुम्हारी
ब्रिजेश कुमार पासवान, उम्र 27 वर्ष, निवासी रावतपुरा कॉलोनी, भाठागांव
मोहम्मद नजरे आलम, उम्र 38 वर्ष, निवासी रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button