
दिल्ली। गुरुग्राम के सेक्टर-56 थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटा गांव में रविवार शाम करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब महिला रॉड से पानी गर्म कर रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान नेपाल निवासी सुमित्रा थापा (50) के रूप में हुई है, जो घाटा गांव में किराये के मकान में रहती थी। रविवार को वह घरेलू कार्य के लिए बाल्टी में रॉड डालकर पानी गर्म कर रही थी। इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गई।
परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध पहलू सामने नहीं आया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


