खेलछत्तीसगढ़राज्य

भारत–न्यूजीलैंड टी-20 मैच: रायपुर स्टेडियम में बदलेगी एंट्री व्यवस्था

रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 23 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 मुकाबले को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम की एंट्री व्यवस्था में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं।

दिसंबर में हुए वनडे मैच के दौरान अव्यवस्था और दर्शकों के विरोध से सबक लेते हुए क्रिकेट संघ ने फैसला किया है कि टी-20 मुकाबले में आधा दर्जन से अधिक गेटों पर प्रवेश और बाहर निकलने का समय पहले से तय किया जाएगा। इसका उद्देश्य भीड़ को नियंत्रित करना और अफरा-तफरी की स्थिति से बचना है।

गौरतलब है कि वनडे मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक देर शाम स्टेडियम पहुंचे थे। सीटें भर जाने के बाद कई गेट बंद कर दिए गए थे, जिससे नाराज दर्शकों ने विरोध किया और कुछ जगहों पर गेट तोड़कर प्रवेश किया गया। दर्शकों का कहना था कि महंगे टिकट होने के बावजूद उन्हें एंट्री नहीं दी गई। क्रिकेट संघ का दावा है कि टी-20 मैच में ऐसी स्थिति दोबारा नहीं बनेगी।

हर गेट पर रहेंगे क्रिकेट संघ के सदस्य
पिछले मैच में एंट्री व्यवस्था बिगड़ने के पीछे प्राइवेट सुरक्षा गार्ड की लापरवाही भी सामने आई थी। आरोप है कि बिना टिकट वाले लोगों को अंदर जाने दिया गया, जिससे वैध टिकटधारकों को परेशानी हुई। इस बार क्रिकेट संघ ने सभी एंट्री गेटों पर अपने सदस्यों की तैनाती का निर्णय लिया है। वे एंट्री प्रक्रिया की निगरानी करेंगे और सुरक्षा एजेंसी पर नजर रखेंगे।

देरी से पहुंचे दर्शकों को नहीं मिलेगी एंट्री
क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि दर्शकों को अपने निर्धारित गेट से तय समय पर ही स्टेडियम में प्रवेश करना होगा। तय समय के बाद पहुंचने पर एंट्री नहीं दी जाएगी और इसकी जिम्मेदारी दर्शकों की स्वयं की होगी। उन्होंने कहा कि बार-बार गेट खोलने-बंद करने से सुरक्षा और व्यवस्था प्रभावित होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button