
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड का असर लगातार बना हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रभाव देखा गया है। आगामी 3 दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक हल्की गिरावट आने और उत्तर-मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। इस दौरान लोगों को ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है, और मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

