
रायपुर। भारतीय रेलवे द्वारा 01 जनवरी 2026 से लागू होने वाली नई समय-सारणी में आंशिक परिवर्तन किए गए हैं। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न रेल सेक्शनों में आधारभूत संरचना को और अधिक सुदृढ़ करने के बाद ट्रेनों के परिचालन समय में सुधार किया गया है, जिससे यात्रियों को कम समय में गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी।
नई समय-सारणी के तहत मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों के परिचालन समय में 10 से 25 मिनट तक की बचत होगी, जबकि पैसेंजर ट्रेनों के लिए यह बचत 5 से 20 मिनट तक रहेगी। प्रस्थान स्टेशन से आगमन तक ट्रेनों की गति बढ़ाने के उद्देश्य से यह बदलाव किए गए हैं।
इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी 01 जनवरी 2026 से लागू होने वाली नई समय-सारणी के तहत इस रेलवे से चलने वाली एवं होकर गुजरने वाली अप और डाउन दिशा की कुल 55 एक्सप्रेस और 8 पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन समय में आंशिक बदलाव किया गया है। अन्य स्टेशनों पर ट्रेनों की समय-सारणी पूर्ववत रहेगी।





