
बिलासपुर। थाना तोरवा क्षेत्र रेल्वे स्टेशन बिलासपुर के पास कार पार्किंग संचालक राजकुमार उर्फ राजू यादव के द्वारा कार पार्किंग की बात पर आमजन में पुलिस से पहचान होने का रौब दिखाकर अनावश्यक परेशान कर रहा था जिसकी शिकायत मिलने पर थाना तोरवा पुलिस के द्वारा कार पार्किग संचालक राजकुमार उर्फ राजू यादव के विरूद्ध प्रतिबंधक कार्यवाही कर श्रीमान सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के न्यायालय में पेश किया गया हैं।
नाम अनावेदक – राजकुमार उर्फ राजू यादव उम्र 59 साल साकिन महामाया मंदिर के पास गणेश नगर चुहचुहियापारा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ0ग0)


