एंटरटेनमेंट
द ग्रेट इंडियन कपिल शो : कपिल शर्मा नए अवतारों में आये नजर

कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शकों के सामने हाजिर हैं, इस बार अपने नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन के साथ। शो के चौथे सीजन में कपिल शर्मा चार अलग-अलग अवतारों में नजर आ रहे हैं। पहले एपिसोड की कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें कपिल राजा के अवतार में दिखाई दे रहे हैं और हास्य के जरिए तंज कसते नजर आ रहे हैं।
कपिल शर्मा का यह अंदाज एक बार फिर साबित करता है कि वह सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक व्यंग्य में भी माहिर हैं। शो के नए सीजन को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।


