
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर, दुर्ग और बालोद समेत प्रदेश के कई इलाकों में 25 दिसंबर तक शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की गई है।
इसके साथ ही आज उत्तरी सीमा से लगे जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट भी जारी किया गया है। ठंड और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी है।

