
जांजगीर-चांपा/कवर्धा। छत्तीसगढ़ के दो जिलों में मंगलवार को तेज रफ्तार ने कहर बरपाया। जांजगीर-चांपा और कवर्धा में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कुल चार लोग घायल हुए हैं। दोनों ही घटनाएं रूह कंपाने वाली बताई जा रही हैं।
पहली घटना जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है। शीवरीनारायण–पामगढ़ रोड स्थित दुरपा मोड़ पर मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में महिला का निचला हिस्सा ट्रक के नीचे आ गया। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतिका की पहचान भगवती साहू के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि भगवती साहू अपने पति कृष्णा साहू के साथ तंनौद से मुड़पार गांव छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। हादसे में कृष्णा साहू गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, ट्रक शिवरीनारायण क्षेत्र से बिलासपुर की ओर जा रही थी, जबकि बाइक तंनौद से मुख्य सड़क पर बिलासपुर मार्ग की ओर मुड़ रही थी। इसी दौरान दुरपा मोड़ पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई।


