
भारत का रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (आरईआईटी) सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है। सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के आरईआईटी की कुल संपत्ति का मूल्य लगभग 2.3 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसके साथ ही भारत ने हांगकांग के आरईआईटी बाजार को भी पीछे छोड़ दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 30 सितंबर 2025 तक भारत के आरईआईटी का मार्केट कैप करीब 1.66 लाख करोड़ रुपए पहुंचा
एनारॉक कैपिटल की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 सितंबर 2025 तक भारत के आरईआईटी का मार्केट कैप करीब 1.66 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया, जो हांगकांग से अधिक है। दिलचस्प बात यह है कि भारत में अभी केवल 32% योग्य संपत्तियां ही आरईआईटी के रूप में सूचीबद्ध हैं।
यह रिटर्न सिंगापुर, जापान और हांगकांग जैसे देशों से बेहतर
पिछले पांच वर्षों में भारतीय आरईआईटी ने हर साल औसतन 8.9% से अधिक रिटर्न दिया है। यह रिटर्न सिंगापुर, जापान और हांगकांग जैसे देशों से बेहतर रहा है, जबकि कई विकसित देशों में इस अवधि के दौरान रिटर्न कम या नकारात्मक रहा।
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में आरईआईटी ने किया अच्छा प्रदर्शन
एनारॉक कैपिटल के सीईओ शोभित अग्रवाल ने कहा, “वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में आरईआईटी ने अच्छा प्रदर्शन किया और ब्याज दरों में वृद्धि तथा बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद मजबूती बनाए रखी। अब तक सूचीबद्ध चार आरईआईटी की कीमतों में 25 से 61% तक की बढ़ोतरी हो चुकी है, जबकि हाल ही में सूचीबद्ध नॉलेज आरईआईटी ने लगभग 12% का लाभ अर्जित किया है।”


