
रायपुर। राजधानी रायपुर के नवा रायपुर क्षेत्र स्थित ब्लू वाटर खदान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की हालत बेहद भयावह बताई जा रही है। मृतक का सिर शरीर से अलग है, जो मौके पर नहीं मिला है, वहीं दोनों हाथों के पंजे भी गायब पाए गए हैं।
स्थानीय लोगों ने पानी में शव को तैरते देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही माना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।
पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच की जा रही है, लेकिन अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस हत्या की आशंका समेत सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।


