
सोमवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स ने पिछले हफ्ते की गिरावट के रुख को तोड़ते हुए मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। अमेरिकी और चीनी शेयर बाजारों में मजबूत खरीदारी का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला।
सुबह 9.30 बजे तक सेंसेक्स 507 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,436 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 165 अंक या 0.64 प्रतिशत चढ़कर 26,132 पर कारोबार कर रहा था।
ब्रॉड कैप इंडेक्स भी बेंचमार्क के अनुरूप मजबूती में रहे। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.58 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.51 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
निफ्टी 50 के शेयरों में हिंडाल्को, टेक महिंद्रा और टीसीएस प्रमुख गेनर रहे, वहीं एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, मैक्स हेल्थकेयर और सिप्ला दबाव में रहे।
सेक्टोरल फ्रंट पर NSE के सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिखे। मेटल, आईटी और मीडिया सेक्टर सबसे आगे रहे, जहां क्रमशः लगभग 1.48 प्रतिशत, 1.23 प्रतिशत और 0.77 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।


