
दिल्ली। रेलवे, माल ढुलाई में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए निर्यात केंद्रित, सुनिश्चित ढुलाई सेवा, निर्यात कार्गो एक्सप्रेस गुरुग्राम के इच्छापुरी कंटेनर टर्मिनल से मुंद्रा बंदरगाह तक डबल-स्टैक कंटेनर ट्रेन के रूप में संचालित कर रही है। इससे पहले गुरुग्राम के गढ़ी से सुनिश्चित माल ढुलाई सेवा की 20 खेप संचालित हुई है। समय सारणीबद्ध रेल ढुलाई सेवा गुरुग्राम के इच्छापुरी से पहली बार संचालित की जा रही है।
मुंद्रा बंदरगाह तक सुनिश्चित और समयबद्ध यह साप्ताहिक सेवा, माल की तेज, विश्वसनीय और अनुमानित समय में ढुलाई करेगी और निर्यातकों के लिए सहायक होगी, जिससे माल पहुंचने में विलंब और प्रचालन लागत में कमी आएगी।
उत्तर रेलवे का दिल्ली मंडल निर्यातकों के लिए सुनिश्चित माल ढुलाई सेवा संचालित कर रहा है। विशेष रूप से संचालित इस मालगाड़ी से न्यूनतम ठहराव, निर्बाध आवागमन, माल की तेज ढुलाई समय पर हो रही है। यह उच्च मूल्य निर्यात कार्गो के लिए विशेष रूप से बहुत उपयोगी है।


