
एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. खुद एक्टर ने फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार और शानदार है. इस में लव, रोमांस और इमोशन को भी शानदार तरीके से दिखाया गया है.
बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपने इंस्टग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘किस्से, कहानियाँ, चर्चे, दास्तान… अधूरा इश्क़ के ही होते हैं. फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में.’ इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म के रिलीज से एक हफ्ते पहले ट्रेलर जारी किया है.


