
पेंड्रा। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने पेंड्रा और अमरकंटक अंचल को ठिठुरन की गिरफ्त में ले लिया है। कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। पेंड्रा से अमरकंटक तक सुबह के समय कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई।
मौसम विभाग के अनुसार पेंड्रा में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अमरकंटक में पारा 6 डिग्री तक गिर गया। यह इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान बताया जा रहा है। कई इलाकों में ओस जमकर पाले में तब्दील हो गई है। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों और बाजारों में अलाव जलाकर लोग राहत लेते नजर आए।
आने वाले तीन दिनों का मौसम पूर्वानुमान
16 दिसंबर: न्यूनतम तापमान 7 डिग्री
17 दिसंबर: न्यूनतम 7 डिग्री, अधिकतम 24 से 26 डिग्री
18 दिसंबर: न्यूनतम 8 से 9 डिग्री, अधिकतम 25 से 27 डिग्री
बारिश की संभावना नहीं
मौसम विभाग ने बताया कि 18 दिसंबर के बाद कोहरे से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है और आसमान साफ रह सकता है, लेकिन शाम और रात के समय ठंड का असर फिर तेज होगा। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है, हालांकि उत्तरी हवाओं के चलते सर्दी बनी रहेगी।


