
राजधानी दिल्ली में सर्दियों के बीच घने कोहरे और स्मॉग के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य तक गिर गई है। इस स्थिति के चलते सुबह-सुबह फ्लाइट्स और रेल यातायात प्रभावित हुए। अब तक 150 से अधिक उड़ानें देरी से चली हैं, जबकि 50 ट्रेनें भी शेड्यूल से पीछे हैं। सोमवार सुबह दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर बनी रही और ‘बहुत गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण 150 से अधिक उड़ानों पर असर देखा गया। कुछ उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि कई फ्लाइटों को दूसरे शहरों के लिए डायवर्ट किया गया। इस स्थिति के कारण लैंडिंग और टेकऑफ में बड़ी संख्या में देरी हो रही है, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि रनवे पर विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण उड़ानों में देरी हो रही है। दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि इस समय सिर्फ कैट-3 से लैस विमान ही उड़ान भर पा रहे हैं। एयरलाइंस कंपनियों ने भी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस की जानकारी अवश्य लें।


